स्कूटी सवार दंपति, महिला से मारपीट
पुराने मामले को लेकर कुछ लोगों ने स्कूटी सवार पर हमला कर दिया। जिसमें महिला सहित दो घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। रविवार को गांव
बाजपुर, संवाददाता। पुराने मामले में रविवार को कुछ लोगों ने स्कूटी सवार पर हमला कर दिया। जिसमें महिला सहित दो घायल हो गए जिनको सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गांव खंबारी निवासी कुलदीप सिंह पत्नी सुनीता कौर और साली अनीता के साथ स्कूटी से बैलपड़ाव जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने स्कूटी रोककर अनीता से बदसलूकी की और कार में डालने की कोशिश की। विरोध पर आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान कुलदीप और उसकी साली अनीता जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल कुलदीप की पत्नी सुनीता ने बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी में तहरीर दी। चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।