शार्ट सर्किट से कमरे में आग लगने से सामान राख
तीन मंजिला मकान के सबसे ऊपर के कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण उसमें रखा लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मोहल्लेवासियों व फायर कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू...
तीन मंजिला मकान के सबसे ऊपर के कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण उसमें रखा लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मोहल्लेवासियों व फायर कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वैशाली कॉलोनी निवासी अखिलेश कुमार गिरी पुत्र गोपाल कृष्ण गिरी डिग्री कॉलेज कोटद्वार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं। सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर परिवार के सदस्य दोपहर में मकान की दूसरी मंजिल में सो रहे थे। जबकि उनका 22 वर्षीय बेटा अमन घर के बाहर घूम रहा था। इसी दौरान शाम लगभग पांच बजे उसने मकान के तीसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं निकलता देखा। आनन-फानन में उसने सो रहे परिजनों को उठाया और ऊपरी मंजिल पर गये। जहां देखा कमरे से आग की लपटें निकल रहीं थी। तब मोहल्लेवासियों ने आग बुझाना शुरू किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक एसी, डबलबेड, पंखे, बिस्तर, कपड़े समेत लाखों का कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।