Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरApprenticeship Fair Held in Bazpur 77 Students Interviewed by Major Companies

आईटीआई बाजपुर में आयोजित हुआ अप्रेन्टिसशिप मेला

गुरूवार को राजकीय औद्योगिक संस्थान परिसर में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में पहंुची बड़ी बड़ी कंपनियों के अधिकारियों ने 77 छात्रों का

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 14 Nov 2024 06:23 PM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक संस्थान परिसर में गुरुवार को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में पहुंची बड़ी-बड़ी कंपनियों के अधिकारियों ने 77 छात्रों का साक्षात्कार किया। वहीं इससे पूर्व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय तथा आईटीआई के प्रधानाचार्य राजीव पुष्पांकर ने अप्रेन्टिसशिप मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर छात्रों को सीधे रोजगार से जोड़ रही है। उन्होंने कहा हर छात्र में स्किल होना जरूरी है और सरकार स्किल डेवलपमेंट के कोर्स कराकर छात्र-छात्राओं को रोजगार दे रही है। उन्होंने कहा कि इस मेले में आई बड़ी-बड़ी कंपनियां इस बात का प्रमाण है कि छात्रों में स्किल होना कितना जरूरी है। उन्होंने सभी लोगों का आभार भी जताया। वहीं प्रधानाचार्य राजीव पुष्पांकर ने बताया कि शासन के आदेश के बाद लगाये गये इस अप्रेंटिसशिप मेले में सूर्या रोशनी लि., प्रकाश पाइप लि., अशोका लिलेन्ड, टाटा मोटर, प्रेणना इन्जीनियरिंग एजूकेशन ग्रुप, स्पार्क मिन्डा, रैकेट इण्डिया लि, वाईएसएफ, मैट्रो डैकोरेटिव प्रालि एवं अन्य अधिष्ठान भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि मेले में 77 छात्र-छात्राओं का साक्षत्कार हुआ। यहां पर मनोहर लाल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक संस्थान दिनेशपुर, आनन्द प्रसाद प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक संस्थान पंतनगर, शिवकुमार कार्यदेशक राजकीय औद्योगिक संस्थान, आरसी पाल कार्यदेशक राजकीय औद्योगिक संस्थान काशीपुर एवं उमेश चोपड़ा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, राजकीय औद्योगिक संस्थान दिनेशपुर व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें