Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरAnnual Sports at Shri Sai Group of Institutions Highlights Polytechnic Dominance

पॉलिटेक्निक के खिलाड़ियों ने जीते 17 गोल्ड

श्री साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट. में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 17 गोल्ड मेडल पॉलिटेक्निक विभाग के खिलाड़ियों ने जीते। वहीं, क्रिकेट में डिग्री कॉल

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 7 Nov 2024 06:15 PM
share Share

विज्ञापन ::: श्री साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में कराए वार्षिक खेलकूद

क्रिकेट में डिग्री कॉलेज के बच्चों का दबदबा रहा

जसपुर, संवाददाता। श्री साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के वार्षिक खेलकूद में पॉलिटेक्निक के 17 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते। क्रिकेट में डिग्री कॉलेज के बच्चों का दबदबा रहा। गुरुवार को समारोह में संस्था चेयरमैन राजकुमार सिंह ने मार्च पास्ट सलामी ली। 400, 800 मीटर दौड़, लंबी व ऊंची कूद, कबड्डी के आयोजन हुए। 7 दिवसीय प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पॉलिटेक्निक के खिलाड़ियों ने 17 गोल्ड व छह सिल्वर, नर्सिंग डिपार्टमेंट ने 7 गोल्ड व आठ सिल्वर, डिग्री ने 7 गोल्ड व नौ सिल्वर और फॉर्मेसी ने 3 गोल्ड व 5 सिल्वर मेडल जीते। निर्णायक समिति, चेयरमैन राजकुमार सिंह ने विजेता टीमों को मेडल, ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। यहां डॉ. अवनीश कुमार, प्राचार्य अतुल शर्मा, अलीसिबा लॉरेंस, प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार, मो. सलमान, अमित भारती, पंकज कुमार, रोशन नेगी, आदिल, तरुण, ममता, प्रतिभा, शाहनूर, संदीप नृपेंद्र, आरजू, सरिता रहे।

08 जेएसपी 01

श्रीसाईं इंस्टीट्यूट में विजेताओं को ट्राफी देते चेयरमैन राजकुमार सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें