बीएलओ का मानदेय न बढ़ाने पर जताया आक्रोश
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के काम के लिए कम मानदेय दिया जा रहा है। संघ ने 12 हजार रुपये मांगने पर निर्वाचन कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। वर्तमान में उन्हें 7 हजार...
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के काम के लिए मानदेय काफी कम दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने 12 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय न देने पर निर्वाचन कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं से निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए उन्हें सात हजार रुपये मानदेय मिलता है। बीएलओ का कार्यकर्ताओं को 18 वर्ष तक की आयु के युवाओं का नाम मतदाता सूचियों में नाम शामिल करने, मतदाता सूचियों से नाम पृथक करने समेत सूचियों में संशोधन का कार्य कराया जाता है। उन्हें साल भर में दो बार ऑनलाइन और ऑफलाइन घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जाता है। पिछले वर्ष बीएलओ को मानदेय सात हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की ब्लाक अध्यक्षा संगीता चौधरी ने बताया कि इस वर्ष भी बीएलओ का मानदेय सात हजार रुपये आया है। विभागीय स्तर पर महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देने की बात कही है। संगीता का कहना है कि यदि मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो मजबूरन उन्हें कार्यबहिष्कार को बाध्य होना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।