पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव, कर्म करने का दिया मंत्र
केंद्रीय विद्यालय में पूर्व-छात्र समागम समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें 35 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को 'कभी निराश न हो कर्म करें' का संदेश दिया। समारोह की शुरुआत दीप...
केन्द्रीय विद्यालय में पूर्व-छात्र समागम समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 35 पूर्व छात्र छात्राएं शामिल हुए और विद्यार्थियों को 'कभी निराश न हो कर्म करें' का मूल मंत्र दिया। शुक्रवार को बाजपुर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में पूर्व छात्र समागम समारोह का आयोजन किया गया। शुभांरभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्या मधुबाला ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। बाद क्षेत्रीय पहाड़ी लोक-नृत्य प्रस्तुत किया। पूर्व छात्रों ने विद्यालय के छात्रों को संबोधित भी किया। जहां डॉ.नक्षत्र ने छात्रों को परिश्रम का महत्व बताते हुए अपने विद्यालय दिनों के अविस्मरणीय पलों को साझा किया। शिशिर अग्रवाल, कृष्ण पाल सिंह, अभिनव पुश्छल, रघुनाथ सिंह, समीर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, संजीव आदि विद्यालय के सबसे पहले बैच के छात्रों ने भावविभोर कर देने वाली बातें साझा कीं और छात्रों को 'कभी निराश न हो कर्म करें' का मूल मंत्र दिया। उसके बाद छात्रों ने सभी पूर्व-छात्रों से विभिन्न प्रश्न किए। जो जीवन में उनके मार्गदर्शन में सहायक सिद्ध होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।