Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरAjay Bhatt Advocates Metro Train for Pilgrims and Announces Development Projects in Jaspur

रुद्रपुर में फोरेंसिक यूनिट की स्थापना को कवायद : अजय भटट

सांसद अजय भटट ने पूर्णागिरी मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए जसपुर से टनकपुर तक मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना की घोषणा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया और विकास कार्यों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 14 Nov 2024 08:51 PM
share Share

सांसद अजय भटट ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पूर्णागिरी मंदिर में दर्शनों को आसान बनाने को जसपुर से टनकपुर तक मेट्रो ट्रेन चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए एक टीम का भी गठन कर दिया है। उन्होंने जसपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बनी साढ़े छह करोड़ रुपये की दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 35 लाख रुपये की घोषणा भी की। सांसद ने करीब 12 स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल को दायित्व देने की भी मांग उठी। सभी लोगों ने इसका समर्थन भी किया। गुरुवार को सांसद अजय भटट ने दुर्गापुर, करनपुर, टीला, हल्दुआ, भवानीपुर, मंझरा में जनता से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनीं। हल्दुआ और टीला में श्मशानघाट भवन निर्माण के लिए पांच-पांच लाख की घोषणा की। गांव मझरा में महर्षि कश्यम पार्क में सोन्दर्यीकरण को रकम देने की बात कही। सांसद ने गांव भवानीपुर में बन रहे 1264 पीएम आवासों का निरीक्षण कर मार्च तक पात्रों को देने के निर्देश दिए। इसके बाद गांव नारायणपुर में चार करोड़ 45 लाख तो गांव अमियावाला में करीब दो करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। सांसद ने अमियावाला-संयासीवाला जर्जर मार्ग को एक माह में बनाने के ईई लोनिवि को निर्देश दिए। पूरनपुर में पेयजल योजना के लिए खोदी गई सड़कों को 13 दिन में ठीक करने को कहा। गांव रहमापुर में बड़देवता मंदिर के पीपल पेड़ से क्षतिग्रस्त हुए नाले को आपदा मद के तहत दस लाख रुपये से निर्माण कराने को डीएम से कहा। उन्होंने गड़ीहुसैन में श्मशान घाट, धर्मपुर में उच्च प्राथमिक स्कूल के लिए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की।

सांसद ने कई घोषणाएं कीं

जसपुर में पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के कार्यालय परिसर में सांसद कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि पंतनगर में तीन हजार मीटर का रनवे तैयार करवा रहे हैं। पंतनगर में बड़ी प्लाइटें भी रात को रूक सकेंगी। दावा किया कि एम्स सेटेलाइट सेंटर बनाने के प्रयास चल रहे हैं। इसमे सभी सुविधाएं होंगी। ऋिषकेश से भी बड़ा एम्स कुमांऊ में बनाएंगे। कहा कि फोरेंसिक यूनिट लेकर आए हैं, जगह की तलाश है। रूद्रपुर शिक्षा विभाग के पास भूमि है। हस्तांतरण के बाद काम शुरू होगा। शिलान्यास के लिए पीएम मोदी और ग्रहमंत्री से आगृह किया जाएगा। इससे पहले पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने सांसद से चीनी मिल में पूर्णकालीक जीएम, स्टेडियम निर्माण की मांग के साथ ही इस बार निकाय चुनाव में अपना ही अध्यक्ष होने का भरोसा दिलाया। इससे पहले भाजपाइयों ने सांसद का जोरदार स्वागत भी किया। संचालन विशाल कुमार, अध्यक्षता राजकुमार ने की। यहॉ जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व विधायक डॉ. एसएम सिंघल, डॉ. सुदेश, डॉ.एमपी सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर, खड़क सिंह, कमल चोहान, मनोज पाल, सौरभ गर्ग, अवलोक गोयल, विकास अग्रवाल, जुम्मा खां, सतीश फौजी, शाहनवाज प्रधान, अंकुर, ब्रजवीर सिंह, सुधीर विश्नोई आदि मौजूद रहे।

केदारनाथ चुनाव जीतेंगे

अजय भटट ने दावा किया कि पार्टी केदारनाथ चुनाव भारी मतों से जीतेगी। सीएम ने उस क्षेत्र में काफी काम किए हैं। उन्होंने निकाय चुनाव के सवाल पर कहा कि पार्टी निकाय चुनाव के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही निकाय अध्यक्ष पदों के लिए टिकटों की घोषणा होगी। टीम इसके लिए काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें