खुली बैठक में बिना प्रस्ताव लिखे जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप
ग्राम सभा नंदपुर नरका टोपा में हुई खुली बैठक में प्रधानमन्त्री आवास, राशन कार्ड, पेंशन, समेत कई प्रस्ताव पारित किये गये। वहीं ग्रामसभा सदस्य ने खुली बैठक में बिना प्रस्ताव लिखे जबरन लोगों के...
ग्राम सभा नंदपुर नरका टोपा में हुई खुली बैठक में प्रधानमन्त्री आवास, राशन कार्ड, पेंशन, समेत कई प्रस्ताव पारित किये गये। वहीं ग्रामसभा सदस्य ने खुली बैठक में बिना प्रस्ताव लिखे जबरन लोगों के हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। बुधवार को नंदपुर नरका टोपा में ग्राम प्रधान रेशमा, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी इसरार हुसैन की अगुवाई में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोगों ने ग्राम सभा में सफाई करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहंुचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं ग्राम सभा सदस्य विजेंद्र सिंह ने बैठक के दौरान बिना प्रस्ताव लिखे जबरन लोगों के हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगा एसडीएम कोर्ट में शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग की। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी लोचन सिंह, वार्ड मेंबर तनीषा, डोनाल्ड, इशरत जहां, गुलनाज, कंचन, हुस्ना बानो, शिव कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।