लापता बच्चे का शव कोसी से मिला
शनिवार से लापता हुए 10 वर्षीय बालक का शव सोमवार की सुबह 6 बजे कोसी नदी के बाजार घाट पानी में उतराता मिला। सूचना मिलने के बाद पहंुची पुलिस ने शव को पान

शनिवार दोपहर को घर से चलाया गया था बच्चा कोसी नदी के बाजार घाट पर देखा गया था शव
बाजपुर, संवाददाता। शनिवार से लापता 10 वर्षीय बालक का शव सोमवार सुबह 6 बजे कोसी नदी के बाजार घाट में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार बच्चे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा निवासी सचिन का 10 वर्षीय बेटा सूरज शनिवार दोपहर को लापता हो गया था। सचिन ने चौकी पुलिस को शिकायत दी और बच्चे की तलाश की। सोमवार सुबह सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को सूचना मिली कि कोसी नदी के बाजार घाट पर एक बच्चे का शव पानी में तैर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चे को निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत बताया। परिजनों ने बताया कि बच्चा पढ़ाई नहीं करता था।
सीमावर्ती क्षेत्र मसवासी तक गई पुलिस
बाजपुर। सूरज दोपहर में घर से अपने दोस्तों के साथ कहीं गया था। उसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। परिजनों ने रविवार शाम पुलिस को बताया। शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश में सीमावर्ती यूपी के क्षेत्र मसवासी तक दौरा किया।
मां ने पिता पर जताया ले जाने का शक
बाजपुर। चौकी इंचार्ज संदीप ने बताया कि मां ने पुलिस को जानकारी दी कि उनको शक है कि उसका पिता बच्चे को उठाकर साथ ले गया है। जिसके बाद संदीप ने बच्चे के पिता से बात की तो उसने बताया कि वह मुंबई में है। संदीप ने बताया कि शव मिलने के बाद परिजनों ने बताया कि दूसरे बच्चों के साथ उनका बेटा भी नदी की ओर गया था।
नदी की ओर जाने की सूचना परिवार ने नहीं दी
बाजपुर। सूचना के बाद गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। बच्चे के नदी की ओर जाने की सूचना नहीं दी गई थी। बॉडी पर किसी प्रकार की कोई चोट या घाव के निशान नहीं हैं। मामले की जांच की जा रही है। प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक बाजपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।