जन्माष्टमी से जुड़ी सामग्री के दाम 34 फीसदी तक बढ़े, वस्त्र-मुकुट, झूले के रेट करेंगे हैरान
- महंगाई के बावजूद जन्माष्टमी पर्व के लिए बाजारों में ग्राहकों की रौनक है। बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर के बाजारों में पहुंच कर जन्माष्टमी से जुड़ी सामग्री की खरीदारी कर रहे है। वहीं इस साल जन्माष्टमी पर बिकने वाली सामग्री के पैकेज के दाम भी बढ़े हुए है।
जन्माष्टमी पर्व के मौके पर उपयोग होने वाली सामग्री के दामों में 10 से 34 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। बाजारों में वस्त्र, मुकुट, सिंहासन, माला, कड़े, झूला, श्रृंगार आदि सामग्री बढ़े हुए दामों पर बिक रही है।
बाल गोपाल की पोशाक 10 रुपये से 15 हजार रुपये तक मिल रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल सामग्री के दाम बढ़े हुए है। जन्माष्टमी पर्व के मौके पर उपयोग होने वाली सामग्री के दाम इस साल बढ़े हुए है।
झूला 150 से 1500 रुपये, सिंहासन 80 से 1200 रुपये, ठाकुर जी 180 से 2500 रुपये, श्रृंगार (वस्त्रत्त्, मुकुट, माला) 50 से 500 रुपये तक बाजारों में मिल रहे हैं। सभी सामग्री के दाम 300 रुपये तक बढ़ गए है।
महंगाई के बावजूद जन्माष्टमी पर्व के लिए बाजारों में ग्राहकों की रौनक है। बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर के बाजारों में पहुंच कर जन्माष्टमी से जुड़ी सामग्री की खरीदारी कर रहे है। वहीं इस साल जन्माष्टमी पर बिकने वाली सामग्री के पैकेज के दाम भी बढ़े हुए है।
जन्माष्टमी पर बिकने वाली सामग्री के दाम इस साल 10 से 34 फीसदी तक बढ़ गए है। जीरो से आठ नंबर तक साइज के हिसाब से सामग्री के पैकेज की बड़ी संख्या में बिक्री होती है। इस वर्ष पैकेज भी बढ़े हुए दामों पर बिक रहा है। वस्त्रत्त्, मुकुट, माला, सिंहासन, कड़े के दाम बढ़े हुए है।
वंशज वर्मा, कारोबारी
महंगाई के कारण दाम बढ़े हुए है। लेवर महंगी हो गई है। कपड़ा, लकड़ी, सजावट का सामान सभी के दाम थोक में बढ़े हुए है। सामग्री की लागत बढ़ गई है। पिछले साल की तुलना में इस साल दाम बढ़े हुए है।
अनुज गुप्ता, कारोबारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।