Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़If water is found stagnant in houses and shops in Dehradun, a challan will be issued

सावधान! घरों-दुकानों में पानी जमा मिला तो कटेगा चालान; देहरादून प्रशासन ने बताई वजह

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि होटल, रिसॉर्ट, धर्मशाला में स्विमिंग पूल, कमरे में लगे रूम कूलर, सजावटी फाउंटेन और गुलदस्तों की नियमित सफाई की जाए। सेंट्रल एसी प्लांट्स की भी विशेष निगरानी की जाएगी।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 30 April 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
सावधान! घरों-दुकानों में पानी जमा मिला तो कटेगा चालान; देहरादून प्रशासन ने बताई वजह

देहरादून में प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि किसी प्रतिष्ठान, दुकान, होटल, रिसॉर्ट, सार्वजनिक स्थल या आवासीय परिसर में पानी जमा मिला, तो तत्काल चालान किया जाएगा। इसकी वजह देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामले हैं। डेंगू की समस्या के चलते जिला प्रशासन सख्त हो गया है।

जिलाधिकारी सविन बंसल खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए दून नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास समेत तमाम विभागों को निर्देशित किया कि वे समन्वय बनाकर अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे, स्कूल परिसरों की नियमित सफाई के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि होटल, रिसॉर्ट, धर्मशाला में स्विमिंग पूल, कमरे में लगे रूम कूलर, सजावटी फाउंटेन और गुलदस्तों की नियमित सफाई की जाए। सेंट्रल एसी प्लांट्स की भी विशेष निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाकों में छतों पर प्लास्टिक शीट और पुराने टायरों में पानी जमा होने से रोका जाए। दूसरी ओर, एडवाइजरी में कहा गया कि लोग लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

देहरादून में डेंगू के तीन नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज नत्थनपुर और दो हरिद्वार से हैं। यह तीनों श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती हैं, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिलेभर में डेंगू के अब तक कुल 37 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 25 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 12 अभी भी इलाज करा रहे हैं।

डीएम के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही बचाव है। उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रमुख लक्षणों में अचानक तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, खुजली, थकान शामिल है।

शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली क्रीम/स्प्रे का उपयोग करें। घर और आस-पास पानी जमा न होने दें। सफाई रखें। कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। स्वस्थ आहार, व्यायाम के साथ भरपूर नींद लेनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें