Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsYouth Dies in Ambulance Collision Near Shani Temple Bahadrabad

एंबुलेंस की चपेट में आकर युवक की मौत

बहादराबाद थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पास मंगलवार रात एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घायल युवक को पहले जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 21 Aug 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on
एंबुलेंस की चपेट में आकर युवक की मौत

बहादराबाद। बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनि मंदिर के पास मंगलवार देर रात एंबुलेंस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की ओर से शिकायत आने के बाद एंबुलेंस चालक के खिलाफ अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार की रात का हुआ, जब एक बाइक सवार युवक को पीछे से तक गति से आ रही एबुलेंस ने शनि मंदिर के नजदीक साइड मार दी। साइड लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी गभीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर एम्स रेफर किया। जहां इलाज के दौरान जय कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी लक्सर की मौत हो गई। भाई विजय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें