Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsYouth Assaulted and Threatened in Shahpur Legal Action Initiated

पेट्रोल पंप पर मारपीट में मुकदमा

शाहपुर के गांव में एक युवक विशाल के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा उसके पिता की तहरीर पर लिखा गया है। आरोपी मंजेश ने विशाल को पेट्रोल पंप पर पीटा। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 5 Jan 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के गांव शाहपुर में एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा युवक के पिता की तहरीर पर दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पथरी के गांव भुवापुर निवासी धूम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले मंजेश ने उसके पुत्र विशाल के साथ शाहपुर स्थित पेट्रोल पंप पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि मारपीट के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें