पेट्रोल पंप पर मारपीट में मुकदमा
शाहपुर के गांव में एक युवक विशाल के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा उसके पिता की तहरीर पर लिखा गया है। आरोपी मंजेश ने विशाल को पेट्रोल पंप पर पीटा। पुलिस ने मामले की...
क्षेत्र के गांव शाहपुर में एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा युवक के पिता की तहरीर पर दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पथरी के गांव भुवापुर निवासी धूम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले मंजेश ने उसके पुत्र विशाल के साथ शाहपुर स्थित पेट्रोल पंप पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि मारपीट के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।