Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारYoung Woman Blackmailed for Marriage with Fake ID and Photos

युवती पर शादी का बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज

एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए शादी के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 23 Nov 2024 04:56 PM
share Share

एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। सिडकुल पुलिस ने पीड़िता की ओर से आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली युवती सिडकुल की औद्योगिक इकाई में कार्यरत है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात राजन तालियान निवासी वाजिदपुर खुर्द खतौली जिला मुजफ्फरनगर से हुई थी। वह उस पर पिछले कई वर्ष से शादी का दबाव बना रहा था। उनके बीच दोस्ती होने के चलते वह अक्सर उसके साथ घूमने आया जाया करती थी।

बताया कि इसी दौरान उसने कई फोटो खींचे थे। आरोप है कि अब उन फोटो की बदौलत उसे शादी के लिए दबाव बना रहा है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें