कैंसर से बचाव के तरीके बताए
हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वर्ल्ड कैंसर दिवस पर डॉ. देवप्रिया गरबडू ने कैंसर से बचाव के उपाय साझा किए। उन्होंने स्वस्थ दिनचर्या और आहार को महत्व दिया और शराब-धूम्रपान से दूर रहने की...
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में गुरुवार को वर्ल्ड कैंसर दिवस पर बाह्य विशेषज्ञ डॉ. देवप्रिया गरबडू ने लोगों को कैंसर से बचाव और लगातार सावधानी बरतने का सुझाव दिया। बताया कि अच्छी दिनचार्य और आहार को पौष्टिक रखने के साथ शराब-धूम्रपान को छोड़कर कैंसर के खतरे से बचाव किया जा सकता है। विभागरध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि किस तरह से अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करके कैंसर जैसी भयानक बीमारी को रोका जा सकता है। संचालन डॉ. अश्वनी कुमार ने किया। संकायाध्यक्ष प्रो. डीएस मलिक ने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ. कपिल कुमार गोयल, डॉ. विनोद नौटियाल, डॉ. राहुल सिंह, रोहित भारद्वाज आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।