महिलाओं ने दवाइयों में आयात शुल्क पर छूट देने की घोषणा को सराहा
मध्य हरिद्वार के मायापुर में शनिवार को गृहणी राधा वर्मा के मकान पर पड़ोस की महिलाएं बजट सुनने पहुंची। घर पर महिलाओं के लिए चाय पानी की व्यवस्था की गई
मध्य हरिद्वार के मायापुर में शनिवार को गृहणी राधा वर्मा के मकान पर पड़ोस की महिलाएं बजट सुनने पहुंचीं। घर पर महिलाओं के लिए चाय-पानी की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान चाय की चुस्की के साथ महिलाएं टीवी पर बजट सुनतीं नजर आईं। बजट सुनने के दौरान टीवी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जरूरी दवाइयों के आयात शुल्क पर छूट देने की घोषणा की। जरूरी दवाइयां सस्ती होने की घोषणा से महिलाएं बड़ी खुश हुईं। बजट देख रही महिलाओं का कहना था कि दवाइयां सस्ती कर लोगों को बड़ी राहत दी गई है। सरकार ने जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। वहीं बजट देखने पहुंची कुछ महिलाएं पूरा बजट सुन कर मायूस हो गईं। इन महिलाओं के अनुसार सरकार ने बजट में मध्यमवर्ग को कुछ नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।