Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsWoman Smuggler Arrested in Jwalapur with 107 Grams of Smack Worth 30 Lakhs

स्मैक की खेप के साथ महिला गिरफ्तार

हरिद्वार,संवाददाता। बरेली से स्मैक की खेप लेकर यहां पहुंची एक महिला तस्कर को ज्वालापुर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस का दावा है कि बरामद की गई 107 ग्राम स

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 9 Dec 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

बरेली से स्मैक की खेप लेकर पहुंची एक महिला तस्कर को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि बरामद की गई 107 ग्राम स्मैक की कीमत तीस लाख है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि रविवार देर शाम एसआई सोनल रावत की अगुवाई में पुलिस टीम ने भगत सिंह चौक से कुछ दूरी पहले एक महिला के संदिग्ध हालात में दिखाई देने पर उसे रोक लिया। महिला के पास मिले बैग को जब खोलकर देखा गया तो उसके अंदर से स्मैक की पुड़ियां बरामद हुईं। पूछताछ में महिला ने अपना नाम शमा पत्नी मुन्तियाज निवासी कुरैशी मौहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून बताया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में उसने कबूला कि वह अपने ममेरे भाई सुभान पुत्र फुरकान निवासी कुरैशी मौहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर दून ने ही उसे बरेली में स्मैक की डिलीवरी लाने के लिए भेजा था, जहां अंसार नाम के व्यक्ति से डिलीवरी लेकर यहां पहुंची थी। बताया कि उसके भाई ने उसे ज्वालापुर में एक स्थान पर मिलने की बात कही थी। एसपी सिटी ने बताया कि बरेली से स्मैक की डिलीवरी होती है। पूर्व में भी कई तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। बताया कि फरार चल रहे ममेरे भाई की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है, उसके गिरफ्त में आने के बाद ही स्मैक के नेटवर्क के संबंध में अन्य जानकारी मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें