घर में घुसकर महिला को पीटा, मुकदमा दर्ज
रानीपुर क्षेत्र में एक महिला को घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा गया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना के समय उसके परिजन भी उसे बचाने आए, जिन्हें भी पीटा गया। आरोपी 30-40 लोगों के...

रानीपुर क्षेत्र में घर में घुसकर एक महिला की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में रेनू पत्नी मनोज निवासी विष्णुलोक कालोनी ने बताया कि छह मार्च को उसके घर के गेट पर कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे थे। वह जब बाहर पहुंची तब उन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी। विरेाध करने पर घर के अंदर घुसकर उस पर हमला कर दिया।
आरोप है कि उसके परिजन सोहित, विकास उसे बचाने के लिए आए तो उन्हें भी पीटा गया। आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोप है कि अशफाक, दानिश, अमन, कैफ ने 30-40 लोगों के साथ मिलकर हमला किया है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं।
--------------------
दुर्घटना में महिला घायल
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में एक दोपहिया वाहन की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता आरती शाह पुत्री राम प्यारे शाह निवासी विष्णुलोक कालोनी ने मुकदमा दर्ज कराया कि शुक्रवार की रात उसकी मौसी रीता देवी पत्नी मुकेश कुमार शाह ड्यूटी से घर वापस लौट रही थी। भेल में एचआरडीसी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।