Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsWoman Accuses Chandigarh Man of Rape and Abortion Under Marriage Pretense

शादी का झांसा देकर सिडकुल की युवती से दुष्कर्म

सिडकुल की एक युवती ने चंडीगढ़ के एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि आरोपी ने शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जबकि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 10 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

सिडकुल की एक युवती ने चंडीगढ़ के व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से बीते जुलाई में प्रवीण कुमार निवासी मकान संख्या 239 मिल्क कॉलोनी धनाश चंडीगढ़ से हुई थी। आरोप है कि प्रवीण ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का वादा किया था। आरोप है कि पूर्व से ही शादीशुदा होने की बात छिपाकर कोल्ड ड्रिंक मे नशे की दवाई मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि अगस्त में चंडीगढ़ से उसे यहां सिडकुल की एक कॉलोनी में किराये का मकान लेकर रहने लग गया, जिसके बाद यहां भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि आठ दिसंबर को जब उसने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने गाली- गलौज की। आरोप है कि पूर्व में उसे बुखार की दवाई खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया गया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें