शादी का झांसा देकर सिडकुल की युवती से दुष्कर्म
सिडकुल की एक युवती ने चंडीगढ़ के एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि आरोपी ने शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जबकि वह...
सिडकुल की एक युवती ने चंडीगढ़ के व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से बीते जुलाई में प्रवीण कुमार निवासी मकान संख्या 239 मिल्क कॉलोनी धनाश चंडीगढ़ से हुई थी। आरोप है कि प्रवीण ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का वादा किया था। आरोप है कि पूर्व से ही शादीशुदा होने की बात छिपाकर कोल्ड ड्रिंक मे नशे की दवाई मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि अगस्त में चंडीगढ़ से उसे यहां सिडकुल की एक कॉलोनी में किराये का मकान लेकर रहने लग गया, जिसके बाद यहां भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि आठ दिसंबर को जब उसने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने गाली- गलौज की। आरोप है कि पूर्व में उसे बुखार की दवाई खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया गया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।