Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsWeekly bandh starts again in markets of Haridwar district

हरिद्वार जिले के बाजारों में फिर से साप्ताहिक बंदी शुरु

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा है कि जिले भर के बाजारों में अब पूर्व की भांति साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा गया कि साप्ताहिक बंदी के दिन संबंधित बाजारों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 8 Aug 2020 02:23 PM
share Share
Follow Us on

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा है कि जिले भर के बाजारों में अब पूर्व की भांति साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा गया कि साप्ताहिक बंदी के दिन संबंधित बाजारों में सेनेटाइजेशन किया जाएगा। यह फैसला जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों से प्राप्त संस्तुति पर लिया है। साप्ताहिक बंदी दिवसों में वाहनों के आवागमन पर छूट रहेगी। इससे पहले सरकार ने हरिद्वार में शनिवार-रविवार को लॉकडाउन घोषित किया था, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया था।

संशोधित आदेश में शंकर आश्रम चौराहा से रानीपुर मोड़, हेड पोस्टआफिस तक, बहादराबाद का समस्त बाजार शनिवार को साप्ताहिक बंदी रखेंगे। हेड पोस्टआफिस हरिद्वार से खड़खड़ी, भीमगोड़ा, भूपतवाला का समस्त बाजार, शंकर आश्रम चौराहा से ज्वालापुर, कनखल, जगजीतपुर का समस्त बाजार बुधवार, भगत सिंह चौक से भेल और शिवालिक नगर पालिका, नवोदय नगर, रोशनाबाद का समस्त बाजार गुरुवार, रुड़की नगर निगम और रुड़की कैंट बाजार, पिरान कलियर का समस्त बाजार बुधवार, झबरेड़ा, मंगलौर, लक्सर, भगवानपुर का समस्त बाजार सोमवार और लंढौरा का समस्त बाजार गुरुवार को बंद रखा जाएगा।

साप्ताहिक बंदी में इन्हें मिली छूट

आवश्यक सेवाओं में कैमिस्ट, फल सब्जी, मिठाई, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, डेयरी, होम डिलीवरी, मीट-मछली की दुकानें (केवल लाइसेंस धारक) सुबह 7 से शाम 7 बजे तक संचालित होगी।

ऑटोमोबाइल, वर्कशॉप शनिवार रहेंगे बंद

जनपद के सभी क्षेत्रों में समस्त सैलून संचालक, बारबर शॉप के लिए प्रत्येक मंगलवार, समस्त ऑटोमोबाइल वर्कशॉप और शोरूम शनिवार को साप्ताहिक बंदी रखेंगे।

सुबह की सैर पर कोई प्रतिबंध नहीं

सुबह की सैर करने वालों के लिए किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। साप्ताहिक बंदी वाले दिन भी वे रोज की तरह सुबह सैर पर निकल सकते हैं। सुबह के समय सैकड़ों लोग गंगनहर और गंगा किनारे टहलने को निकलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें