ज्वालापुर में सात दिन 11 से पांच बजे तक नहीं मिलेगा पानी
ज्वालापुर में सात दिन तक सुबह से शाम तक लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। क्षेत्र के हिसाब से अमृत योजना के तहत पेयजल लाइनों पर वाल्व लगाने का कार्य...
ज्वालापुर में सात दिन तक सुबह से शाम तक लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। क्षेत्र के हिसाब से अमृत योजना के तहत पेयजल लाइनों पर वाल्व लगाने का कार्य पूरा होने तक पेयजल किल्लत बनी रहेगी। इसलिए सुबह 11 बजे से पहले ही पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
ज्वालापुर के अलग-अलग इलाकों में पेयजल लाइन में वाल्व लगाकर जोन में बांटने का कार्य किया जा रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक वाल्व लगाकर जोन में पेयजल लाइनें बांटने से मरम्मत करने के दौरान पूरे इलाके की आपूर्ति बंद नहीं करनी होगी। जोन की ही पेयजल आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस कार्य को शुरू कर दिया गया है। जिससे फिलहाल पूरे ज्वालापुर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद रखी जा रही है। इस कार्य के होने तक ज्वालापुर के लोगों को अगले सोमवार तक पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ेगा। सुबह 11 बजे के बाद पेयजल आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। शाम को पांच बजे आपूर्ति चालू होगी। ज्वालापुर के चौहानान, पीठ बाजार, हज्जाबान, रामनगर, खन्नानगर, गोविंदपुरी समेत विभिन्न इलाकों में रविवार के बाद सोमवार को भी पेयजल आपूर्ति बंद रखी गई। जिस वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।