Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsWater shortage in Nirmala Cantonment area

निर्मला छावनी क्षेत्र में दूर हुई पानी की किल्लत

यजल किल्लत -नई लाइन को जोड़ने और वॉस आउट वाल्व लगाने में दो दिन से जुटी थी टीम हरिद्वार।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 13 June 2020 04:02 PM
share Share
Follow Us on

निर्मला छावनी में लंबे समय से चली आ रही पानी की किल्लत अब दूर हो गई है। पिछले दो दिन से जल संस्थान की टीम इस क्षेत्र में काम पर लगी हुई थी। जिसके बाद अब यहां लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगा है। इस क्षेत्र की समस्या को लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी दौरा किया था।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित निर्मला छावनी क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या चली आ रही थी। सुबह यहां लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाता था। लेकिन उसके बाद फिर पानी की किल्लत उत्पन्न हो जाती थी। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। साथ ही वाल्व चोक होने के कारण भी बार-बार पानी की आपूर्ति बंद हो रही थी। यह मामला शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को समस्या निपटाने के आदेश दिए थे। साथ ही समस्या का समाधान न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद जल संस्थान की टीम क्षेत्र में जुट गई। बीते दो दिन के अंदर टीम ने वास आउट वाल्व लगाने के साथ ही लाइन की सफाई की। इसके बाद वर्ष 2010 में डाली गई पेयजल लाइन को दूसरी लाइन से जोड़कर चालू किया। जिसके बाद अब क्षेत्र में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगा। वर्ष 2010 में डाली गई लाइन के साथ ही दूसरी लाइन में भी पानी आता था। जिस वजह से पानी दो जगह बंट जाने से प्रेशर की समस्या बहुत अधिक हो रही थी। अब दोनों लाइन को जोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है। जिससे अब स्थानीय लोगों को भी राहत मिली है। अधिकारियों ने दावा किया है कि अब क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर हो गई है। पर्याप्त मात्रा में घरों तक पानी पहुंच रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें