गुरुकुल कांगड़ी विवि ने जीजीएसआई को हराया
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एचएनबी ने गलगोटिया विवि को 3-2 से हराया। एमडीयू ने सीएसके पालमपुर को 3-0 और आईआईएमटी ने आईएफटीएम मुरादाबाद को 3-0...
हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम प्रांगण में आयोजित वॉलीबॉल दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में एचएनबी ने गलगोटिया विवि को 3-2 के अंतर से परास्त किया। दूसरे मैच में एमडीयू रोहतक ने सीएसके पालमपुर को 3-0 से परास्त किया। आईआईएमटी मेरठ ने आईएफटीएम मुरादाबाद को 3-0 से परास्त किया। मेजबान गुरुकुल कांगड़ी विवि ने जीजीएसआई को 3-1 से परास्त किया। प्रयागराज की टीम ने डीआईटी यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि कुशलता के मानक की कसौटी पर खुद को कसकर ही सफलता प्राप्त होती है। इस पूरे उपक्रम की परख प्रतियोगिता के माध्यम से ही सम्भव है। वालीबॉल के इस विशाल आयोजन में उत्तर क्षेत्र के 95 विश्वविद्यालयों की वॉलीबॉल टीमें प्रतिभाग कर रही है। खिलाड़ियों के बीच पहुंचे मुख्य अतिथि 40-वी बटालियन पी0ए0सी0 के उपसेनानायक सुरजीत सिह पंवार ने कह कि खेल जीवन में अनुशासन बनाने तथा नकारात्मक विचारों पर रोक लगाने की सबसे कारगर औषधी है। जिसका प्रत्येक खिलाडी को अपने जीवन में निरंतर सेवन करते रहना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।