पटाखें फोड़ने को विवाद, केस दर्ज
हरिद्वार में दीवाली के बाद ज्वालापुर में कुछ युवकों ने घर के बाहर पटाखे फोड़ने पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। घटना में एक व्यक्ति को सिर में चोट आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार, संवाददाता। दीवाली के बाद ज्वालापुर में घर के बाहर पटाखे फोड़ने पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इससे एक व्यक्ति के सिर में चोटें आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना तीन नवंबर की है, जब जग्गू घाट कालोनी निकट लाल मन्दिर ज्वालापुर निवासी अतुल गर्ग ने शिकायत कर बताया कि वह अपने घर के बाहर पटाखें फोड रहा था। पड़ोस में रहने वाले योगेश गुप्ता, दिपांशु गुप्ता, कुशाग्र गुप्ता निवासीगण जग्गू घाट कालोनी निकट लाल मंदिर उसके घर पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए पटाखें फोड़ने से मना करते हुए धमकी दी। उस वक्त वह अपने परिवार के साथ घर में चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।