Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsViolent Attack on Mother-Son Duo in Bishanpur Jharra Over Old Rivalry

मां-बेटे को पीटा, तेज डालने का भी आरोप

पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर झारड़ा में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने मां-बेटे से मारपीट की। आरोपियों ने युवक के पैर पर तेजाब डालकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 15 Dec 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर झारड़ा में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने मां-बेटे से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं युवक के पैर पर तेजाब डालकर जलाने का प्रयास भी किया। मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों को नामजद किया है। मामला 25 नवंबर का है, जिसमें बीते शनिवार को मुकदमा दर्ज हुआ है। पथरी थाना पुलिस के अनुसार, बिशनपुर झारड़ा निवासी पुरषोत्तम कुमार आर्य पुत्र स्व. चंद्रपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि गांव के ही रहने वाले एक परिवार के छह लोगों ने बीते 25 नवंबर को उनकी मां और भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उनके भाई के पैर पर तेजाब भी डाला, जिससे वह जल गया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तेलूराम पुत्र बासिराम, नीतीश, राहुल, अमित पुत्रगण तेलूराम, बासिराम पुत्र मंगत, पूजा पत्नी नीतीश व दो अज्ञात निवासीगण सभी बिशनपुर झारड़ा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें