ग्रामीणों ने डाकघर के बाहर किया प्रदर्शन
गुरुवार को दौलतपुर गांव के डाकघर में उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर हुए धरना-प्रदर्शन किया। उपभोक्ता विभाग से जांच में हीलाहवाली करने का आरोप लगा रहे...
गुरुवार को दौलतपुर गांव के डाकघर में उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर हुए धरना-प्रदर्शन किया। उपभोक्ता विभाग से जांच में हीलाहवाली करने का आरोप लगा रहे हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि जब उनसे पासबुक पहले ही डाकघर में जमा करा ली गई थी। अब दोबारा पासबुक कहां से लाए। बीते कुछ दिन पहले दौलतपुर गांव के डाकघर में उपभोक्ता डाकघर में पैसे निकालने गए थे। लेकिन उनके खातों में पैसे नहीं मिले। उपभोक्ताओं के पैसे न मिलने से होश फाख्ता हो गए थे। उपभोक्ताओं ने तत्काल अपने पैसे देने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया था। सूचना पर पहुंचे विभाग के उच्च अधिकारियों ने उपभोक्ताओं का पैसा सुरक्षित होने का आश्वासन देकर शांत करा दिया था। ग्रामीण महेंद्र गिरि, मनोज, मनीराम, गंगा देवी, राजकुमार अग्रवाल, कल्याण, मोहित, कविता देवी आदि ने कहा कि अधिकारी जांच करने के बजाय उनके ऊपर पासबुक देने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाकघर में प्रतिदिन का रजिस्टर मेंटेन किया जाता था। वह रजिस्टर भी डाकघर पर नहीं है। डाकघर से ग्रामीण अपने रोजमर्रा के खर्च के लिए धीरे-धीरे पैसे निकालता था लेकिन अब पैसे खत्म हो गए हैं। उनको पैसों की सख्त जरूरत है। घर में बच्चों की पढ़ाई लिखाई रोजमर्रा के खर्च आदि में परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में उनके पैसे वापस नहीं मिलता है तो वह मुख्य कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। सहायक अधीक्षक हरिद्वार आशीष कुमार ने कहा कि निष्पक्ष जांच की जा रही है। कई उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके पास पहले से ही पासबुक नहीं थी और अब वह भी नई पासबुक के लिए शोर मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को उनका पूरा हिसाब दिया जाएगा। जांच पूरी होने तक ग्रामीण सहयोग करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।