Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsVillagers Demand Urgent Repairs for Waterlogged Road in Tanda

गांव की खस्ताहाल सड़क पर कैसे चलें राहगीर

गांव टांडा की मुख्य सड़क पिछले तीन वर्षों से टूटकर गड्ढों में बदल गई है। बारिश के पानी के भरने से ग्रामीणों को चलने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने विधायक और ग्राम प्रधान से सड़क मरम्मत की कई बार मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 11 Jan 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on

पथरी क्षेत्र के गांव टांडा में सड़क का बुरा हाल है। मुख्य रास्ते में पानी भरा होने के चलते ग्रामीणों को चलाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क को बनवाने की मांग की है। गांव टांडा के मुख्य सड़क टूटकर गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों ने कई बार विधायक, ग्राम प्रधान व सम्बंधित विभाग से टूटी सड़क को बनवाने की कई बार मांग की मगर स्थिति जस की तस बनी है । गांव के मुख्य रास्ता तालाब में तब्दील हो चुका है।

ग्रामीण समय सिंह, रमेश चौहान, सुनील कुमार, ललित सैनी, विनय सैनी, राम किशोर ने बताया पिछले करीब तीन वर्षों से गांव की मुख्य सड़क टूटकर गढ्ढो में तब्दील है सड़क किनारे गांव के पानी की निकासी के लिये नालियां भी नहीं बनाई गई है। इइसके कारण गांव की निकासी का गंदा पानी सड़क पर भरा हुआ है। कई बार स्कूल जाते समय छात्र छात्रायें सड़क पर भरे पानी में गिर जाते जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें