Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsVillagers Demand Urgent Repairs for Broken Roads in Chandpur Village

चांदपुर गांव की टूटी सड़कों की मरम्मत की जाए

- पेयजल विभाग की लापरवाही से टूटी सड़कें, ओवरहेड टैंक का कार्य भी अधर में लटका

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 16 Feb 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
चांदपुर गांव की टूटी सड़कों की मरम्मत की जाए

चांदपुर गांव में पिछले कई वर्षों से गांव की गलियों की सड़कें टूटी पड़ी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल विभाग द्वारा डाली गई पाइप लाइन के कारण सड़कें टूट गई हैं। ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार से सड़कों की मरम्मत की मांग की है, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीण नकली सैनी, राहुल, स्याम शुन्दर, तरुण, रणवीर, मनीष, मोहित, सचिन कुमार, गौरव, मोनू, अब्दुल सलाम ने बताया कि गांव की सड़कें पूरी तरह से टूट गई हैं और ठेकेदार की लापरवाही के कारण मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा, ओवरहेड टैंक का कार्य भी अधर में लटका हुआ है। ग्राम प्रधान अनिल सैनी ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जल संस्थान के जेई विनोद कुमार ने बताया कि ओवरहेड टैंक और मरम्मत के कार्यों को पूरा करने के लिए बजट मांगा गया है, और बजट आने के बाद कार्यों को पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत और ओवरहेड टैंक के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें