विजिलेंस ने नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी
विजिलेंस देहरादून की टीम ने बहादराबाद के गांव बढ़ेडी राजपुताना में 9 घरों की बिजली चोरी पकड़ी है। अवर अभियंता धनौरी योगेंद्र सिंह रावत ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम ने छापेमारी के दौरान...
बहादराबाद। विजिलेंस देहरादून की टीम ने थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव बढ़ेडी राजपुताना में छापामारी कर 9 घरों की बिजली चोरी पकड़ी है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता धनौरी योगेंद्र सिंह रावत ने नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। देहरादून के सहायक अभियंता सतर्कता विकास कुमार के नेतृत्व में टीम ने गांव बढ़ेडी राजपुताना में छापेमारी की। टीम को देख गावो में अफरातफरी मच गयी। टीम ने एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी का उपयोग कर रहे नौ घरों की बिजली चोरी पकड़ी है। अवर अभियंता योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चोरी से बिजली का प्रयोग कर रहे वसीम, मुबारक,नुसरत, शकील, शहनवाज, मुबारिक,अजीज, नसीम, इसरार निवासीगण बढ़ेडी के खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विजिलेंस सहायक अभियन्ता धनंजय कुमार, विजिलेंस सहायक अभियंता हनुमान सिंह रावत, निरीक्षक सतर्कता मारुत शाह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।