Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारVehicle recovery agent Ranchi arrested with cartridge

वाहन रिकवरी एजेंट तमंचा, कारतूस के साथ गिरफ्तार

कनखल में अवैध असलहा के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे वाहनों की रिकवरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 17 Oct 2020 05:11 PM
share Share

कनखल में अवैध असलहा के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे वाहनों की रिकवरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

शुक्रवार देर रात को चेतक पर कांस्टेबल सौरव बिष्ट, नितिन ठाकुर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कनखल क्षेत्र में कुछ संदिग्ध किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नियत से घूम रहे हैं। कार सवार इन आरोपियों के पास अवैध असलहा भी है। इसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान में जुट गई। यंत्र मंदिर पुल की ओर से आ रही कार को संदेह होने पर रोकने का प्रयास किया। जिस पर कार सवार ने इधर-उधर से गाड़ी को निकालते हुए कार को दौड़ाकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आगे जाकर कार को पकड़ लिया। अंदर बैठे व्यक्ति की जब तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी नीरज मलिक पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी पीआरसी गेट के पास सुभाष नगर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। - आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे हैं दर्जपुलिस के मुताबिक आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है। लोन पर लिए गए वाहनों की किस्त जमा न करने पर वाहनों को पकड़कर रिकवरी करने का कार्य करता है। आरोपी के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें