यूपी फॉल्कन्स ने वास्को वाइपर्स गोवा को हराया
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप-2025 में यूपी फॉल्कन्स ने वास्को वाइपर्स गोवा को 48-39 से हराया। यूपी फॉल्कन्स ने पूल ए में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुणाल...

उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप-2025 में वास्को वाइपर्स गोवा और यूपी फॉल्कन्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें यूपी फॉल्कन्स ने वास्को वाइपर्स गोवा को 48- 39 से पराजित किया। यूपी फॉल्कन्स की टीम वास्को वाइपर्स गोवा की टीम को हराकर पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मैच में यूपी फॉल्कन्स के तरफ से कुणाल भाटी ने 15 अंक हासिल किया। विशाल चौधरी ने 12 अंक, डिफेंस में विकल्प खिलाड़ी के रूप में आए गौरव बंसल ने 05 टैकल अंक और विवेक कुमार ने 02 अंक हासिल किया। आयुष कुमार ने 03 अंक, राजदीप कुमार ने 02 अंक और अर्जुन सिरोही ने 01 अंक हासिल किया। वास्को वाइपर्स गोवा की तरफ से भार्गव, सचिन और जोगिंदर ने 13-13 अंक हासिल किए। मैच में वास्को वाइपर्स का डिफेंस नहीं चल पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।