54 हजार से अधिक ने दी राज्य अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 2024 के सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया। यह परीक्षा 13 जनपदों के 19 नगरों के 238 केंद्रों पर हुई। 88,688 अभ्यर्थियों में से 54,410 उपस्थित...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन एकल सत्र में सुबह 11 से दोपहर एक के बीच किया गया। यह परीक्षा राज्य के 13 जनपदों के 19 नगरों के 238 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई। इस परीक्षा में 88,688 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 54,410 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि, 34,278 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थित 61.35 रही। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से कुशल संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।