Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsUttarakhand Sanskrit University Hosts National Seminar on Women s Rights for International Women s Day

स्वामी दयानंद ने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाया

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला प्रकोष्ठ ने एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने 19वीं शताब्दी में महिलाओं के लिए शिक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 8 March 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
स्वामी दयानंद ने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाया

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की। जिसमें विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि 19वीं शताब्दी में जब महिलाएं देश में समानता के अधिकार से वंचित थीं, तब स्वामी दयानंद ने उन्हें शिक्षा का अधिकार दिलाकर एक अविस्मरणीय योगदान दिया था। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. श्वेता अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की प्रो. प्रभा पंत ने कहा कि महिला और पुरुष समाज के दो ऐसे पक्ष हैं, जिन्हें एक दूसरे के साथ तालमेल बिठाकर आगे बढ़ना चाहिए। आज समाज में यह दोनों वर्ग एक दूसरे को प्रतिद्वंद्वी के रूप में देख रहे हैं, जो समाज के लिए हितकर नहीं है। इस मौके पर राजकीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन जम्मू की डॉ. शालिनी राणा, डॉ. विनय सेठी, डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट, डॉ. सुशील कुमार चमोली, महिला प्रकोष्ठ की संयुक्त सचिव मीनाक्षी सिंह रावत, डॉ. विन्दुमती द्विवेदी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें