स्वामी दयानंद ने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाया
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला प्रकोष्ठ ने एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने 19वीं शताब्दी में महिलाओं के लिए शिक्षा के...

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की। जिसमें विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि 19वीं शताब्दी में जब महिलाएं देश में समानता के अधिकार से वंचित थीं, तब स्वामी दयानंद ने उन्हें शिक्षा का अधिकार दिलाकर एक अविस्मरणीय योगदान दिया था। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. श्वेता अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की प्रो. प्रभा पंत ने कहा कि महिला और पुरुष समाज के दो ऐसे पक्ष हैं, जिन्हें एक दूसरे के साथ तालमेल बिठाकर आगे बढ़ना चाहिए। आज समाज में यह दोनों वर्ग एक दूसरे को प्रतिद्वंद्वी के रूप में देख रहे हैं, जो समाज के लिए हितकर नहीं है। इस मौके पर राजकीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन जम्मू की डॉ. शालिनी राणा, डॉ. विनय सेठी, डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट, डॉ. सुशील कुमार चमोली, महिला प्रकोष्ठ की संयुक्त सचिव मीनाक्षी सिंह रावत, डॉ. विन्दुमती द्विवेदी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।