Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारUttarakhand Sanskrit Academy to Host State-Level Sanskrit Competitions in October

संस्कृत अकादमी की खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं 15 और 16 अक्तूबर को

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के 16वें संस्कृत महोत्सव के अंतर्गत खंड स्तरीय, जनपद स्तरीय और राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन अक्टूबर माह

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 19 Sep 2024 11:57 AM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी 16वें संस्कृत महोत्सव के तहत खंड स्तरीय, जनपद स्तरीय और राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं अक्टूबर में शुरू करेगी। इसकी तैयारियों को लेकर सीईओ की ओर से खंड संयोजकों के नाम की घोषणा कर दी गई है। हरिद्वार के जनपद संयोजक डॉ. नवीन चंद्र पंत ने बताया कि खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं 15-16 अक्तूबर को उत्तराखंड के प्रत्येक विकासखंड में किया जाएगा। इसके तहत कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशु भाषण, श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसमें कक्षा छह से स्नातकोत्तर तक के छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। जनपद स्तर पर सीईओ केके गुप्ता के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। खंड स्तर पर बीईओ मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे। हरिद्वार के जनपद सह संयोजक बीडी इण्टर कॉलेज भगवानपुर के डॉ. विजय त्यागी बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख