संस्कृत का प्रचार-प्रसार कर रहें संस्कृत अकादमी और विश्वविद्यालय: मदन कौशिक
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के 16वें संस्कृत महोत्सव के अन्तर्गत राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक ने कहा कि संस्क
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के 16वें संस्कृत महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का शुभारंभ कर मुख्य अतिथि नगर विधायक ने कहा कि संस्कृत अकादमी और संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों से ही संस्कृत का प्रचार-प्रसार तथा संवर्धन संभव हो सकता है। उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक छात्र के मन में प्रतिस्पर्धा का भाव सदैव रहना चाहिए। प्रतिस्पर्धा की भावना ही मानव का सर्वांगीण विकास कर सकती है। रामानुज श्री वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय खड़खड़ी के पूर्व प्राचार्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. ओमप्रकाश भट्ट ने कहा कि संस्कृत के संवर्धन के लिए संस्कृत मनीषियों तथा सरकार को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।