Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsUttarakhand s New Land Law Industrial Organizations Praise Government s Decision to Control Land Transactions

उद्योगपतियों ने भू-कानून पर सीएम का जताया आभार

भू कानून पर सीएम का जताया उद्योगपतियों ने आभार भू कानून पर सीएम का जताया उद्योगपतियों ने आभार भू कानून पर सीएम का जताया उद्योगपतियों ने आभार भू कानून

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 23 Feb 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
उद्योगपतियों ने भू-कानून पर सीएम का जताया आभार

प्रदेश में लागू भू-कानून को लेकर उद्योग संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। कहा कि यह निर्णय स्वागत योग्य है। इससे जमीन की हो रही खरीद फरोख्त पर लगाम लगेगी। बिना सरकार की अनुमति के कोई भी बाहरी व्यक्ति एक इंच जमीन भी नहीं खरीद सकेगा। रविवार को जिले के पांच औद्योगिक संगठनों ने शिवालिक नगर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की। बहादराबाद डेवलपमेंट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने कहा कि औद्योगिक प्रयोजन के लिए जमीन खरीद के नियमों को यथावत बनाए रखना सरकार का निर्णय बेहद ही अच्छा है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में कृषि और औद्यानिकी की जमीन खरीदने के लिए शासन स्तर से ही अनुमति लिए जाने से भूमि खरीद से दुरुपयोग को रोकने में सहायता मिलेगी।

रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन भारद्वाज ने कहा कि देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा पास किए गए नए भू-कानून अच्छा कदम है। प्रदेश में सख्त भू-कानून लागू होने के बाद भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगेगी और राज्य के मूल स्वरूप को भी सुरक्षित रखेगी।

उन्होंने कहा कि देवभूमि की संस्कृति संस्कृति विरासत पर्यावरण संतुलन और आम जनता के अधिकारों को लेकर बने सख्त भू-कानून से प्रदेश के विभिन्न भागों में हो रहे जनसंख्या बदलाव को रोकने में मदद मिलेगी। हरिद्वार इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट एसोसिएशन के महासचिव विनीत धीमान ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगहों पर बाहर राज्यों के व्यक्ति जीवन में सिर्फ एक बार आवासीय प्रयोजन के लिए ढाई सौ वर्ग मीटर भूमि की खरीद को अनुमति देना अच्छा कदम है।

सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव अनुज चौहान ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में जलवायु परिवर्तन और जनसंख्या बदलाव को देखते हुए भू कानून लाया गया है। भू-कानून का निर्णय स्वागत योग्य कदम है। इसके तहत हरिद्वार-ऊधमसिंह नगर को छोड़कर अन्य 11 जिलों में राज्य के बाहर के व्यक्तियों द्वारा कृषि और बागवानी के लिए भूमि की खरीद पर रोक अच्छा कदम है। इस मौके पर उद्यमी मनोज मिश्रा, सुखदेव सिंह विर्दी, वीरेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें