Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारUttarakhand Public Service Commission to Conduct Assistant Professor Chemistry Interviews on August 29-30

असि. प्रोफेसर रसायन विज्ञान के साक्षात्कार 29 एवं 30 अगस्त में

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर (रसायन विज्ञान) के साक्षात्कार 29 और 30 अगस्त को आयोजित करेगा। 48 उम्मीदवारों का चयन हुआ है और साक्षात्कार दो सत्रों में होंगे। आयोग की वेबसाइट पर रोल नंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 20 Aug 2024 06:08 PM
share Share

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन 2021 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के साक्षात्कार 29 एवं 30 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। आयोग की ओर से साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के रिक्त पदों के लिए 48 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। लोक सेवा आयोग कार्यालय में साक्षात्कार दो सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। प्रथम सत्र में साक्षात्कार 9:00 से जबकि द्वितीय सत्र के साक्षात्कार 12:30 से शुरू किए जाएंगे। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्रों में अंकित एपीआई स्कोर के आधार पर घोषित शार्टलिस्टिंग परिणाम में सफल अभ्यर्थियों से प्राप्त अभिलेख की सन्निरीक्षा के क्रम में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें