उप निरीक्षक की लिखिल परीक्षा 10 जनवारी को
हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से गृह विभाग के अंतर्गत उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/ अभिसूचना) एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) पर
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से गृह विभाग के अंतर्गत उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/ अभिसूचना) एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी को किया जाएगा। आयोग की ओर से यह परीक्षा एकल सत्र में प्रातः 11:00 से अपराह्न 2:00 के बीच आयोजित की जाएगी। राज्य के समस्त जनपदों के विभिन्न नगरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए दो जनवरी से आयोग की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति आयोग के अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।