आयोग ने राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा की आंसर-की जारी की
हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 30 मार्च 2025 को आयोजित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024 के प्रश्न-पत

हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 30 मार्च 2025 को आयोजित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024 के प्रश्न-पत्र- अभियांत्रिकी, प्रशासनिक अभिरूचि एवं सामान्य हिन्दी की चारों सीरीज (ए, बी, सी और डी) की औपबन्धिक आसंर-की को आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित की दिया गया है। किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आठ से 14 अप्रैल 2025 तक दर्ज करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।