संभागीय निरीक्षक का चयन परिणाम जारी
हरिद्वार में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परिवहन विभाग के अंतर्गत संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के पदों के लिए चयन परिणाम जारी किया है। मुख्य परीक्षा 16 और 17 अक्टूबर 2023 को, प्रायोगिक परीक्षा 20 से 30...
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से परिवहन विभाग के तहत संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2022 के अंतर्गत 16 और 17 अक्तूबर 2023 को आयोजित मुख्य परीक्षा, 20 से 30 दिसंबर 2023 को आयोजित प्रायोगिक परीक्षा एवं 21 अक्तूबर को आयोजित साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया गया है। आयोग की ओर से चयनित 8 अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से चयनित अभ्यार्थियों के की कट ऑफ मार्क्स की सूची भी जारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।