सबकी सुरक्षा के लिए किया यूसीसी का प्रावधान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करके सुरक्षा का प्रावधान किया गया है। यह पूरे समाज के लिए लाभकारी है। उन्होंने छात्रों से इसे व्यापक स्तर पर प्रचारित करने की अपील की।...

हरिद्वार। सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी से सब की सुरक्षा का प्रावधान हमने किया है। देवभूमि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करके देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। यूसीसी पूरे समाज को लाभ देने वाला है। छात्र छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह समान नागरिक संहिता को व्यापक स्तर से प्रचारित प्रसारित करें। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, दर्जाधारी विनय रोहिला, प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या, कुलपति डॉ. सुरेखा डंगवाल, उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिंहा, डीएम कर्मेंद्र सिंह, डीएम देहरादून सवीन बंसल, एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।