यूको बैंक ने केक काटकर ग्राहकों संग मनाया 83वां स्थापना दिवस
यूको बैंक ने केक काटकर ग्राहकों संग मनाया 83वां स्थापना दिवसयूको बैंक ने केक काटकर ग्राहकों संग मनाया 83वां स्थापना दिवसयूको बैंक ने केक काटकर ग्राहको
हरिद्वार। यूको बैंक हरिपुर कला ने ग्राहकों की उपस्थिति में बैंक परिसर मे शाखा प्रबंधक कुमारी प्रीति राज ने यूको बैंक स्थापना के 83 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकारी सेवानिवृत्ति वरिष्ठ नागरिक स्वतंत्र कुमार शर्मा और एक बालिका सान्या खाता धारक के द्वारा बहुत से ग्राहकों की उपस्थिति में केक काटकर सबके साथ महत्वपूर्ण पल साझा किया। इस उपलक्ष में ग्राहकों को बताया गया कि कैसे साइबर क्राइम से अपने खाते की जमा पूंजी को बचाना है। बैंक द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ कैसे लेना चाहिए। ग्राहकों द्वारा दिए सुझाव पर शाखा प्रबंधक द्वारा आश्वस्त किया गया कि अब ग्राहकों को पहले से बेहतर और अत्यधिक सुविधाजनक सेवाएं मिलेगीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।