Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsTwo motorcycle collision, death

दो मोटर साइकिल की भिड़ंत एक की मौत

बहादराबाद थाना क्षेत्र के अलीपुर रोड पर दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो...

हिन्दुस्तान टीम हरिद्वारSun, 8 July 2018 10:52 PM
share Share
Follow Us on

बहादराबाद थाना क्षेत्र के अलीपुर रोड पर दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक कल्याण 60 वर्ष पुत्र चमन निवासी अलीपुर, बहादराबाद अपनी बेटी को हर रोज की तरह बहादराबाद से लेकर अलीपुर अपने घर जा रहा था। दूसरी ओर इब्राहिमपुर निवासी बाइक सवार सुलेमाल अलीपुर से बहादराबाद की ओर जा रहे थे जैसे ही दोनों की बाइक बांस वाले नाले पर पहुंची तो मोड़ पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परचखे उड़ गए। मौके पर ही कल्याण सिंह की मौत हो गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि घायल शुभम पुत्र सुभाष व सुलेमान पुत्र मोसीन निवासीगण इब्राहिमपुर घायल है। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में मृतक की बेटी को चोट नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें