हरिद्वार में बुधवार से मिलेगा दो माह का निशुल्क चना
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वितरित होने वाला दो माह का निशुल्क चने का स्टॉक आखिरकार हरिद्वार जिले को आवंटित कर दिया गया है। इस चने का, राशन डीलरों को वितरण शुरू कर दिया गया है जबकि एनएफएसए...
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वितरित होने वाला दो माह का निशुल्क चने का स्टॉक आखिरकार हरिद्वार जिले को आवंटित कर दिया गया है। इस चने का, राशन डीलरों को वितरण शुरू कर दिया गया है जबकि एनएफएसए कार्डधारकों को यह राशन बुधवार से वितरित होना शुरू हो जाएगा।
कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने एनएफएसए योजना के अंतर्गत आने वाले अंत्योदय और प्राथमिक परिवार कार्ड धारकों के लिए जुलाई माह से निशुल्क गेंहू, चावल और चने की व्यवस्था की थी। जुलाई और अगस्त माह का चावल और गेंहू तो कार्ड धारकों को वितरित कर दिया गया था लेकिन केंद्र की ओर से अभी तक चने का स्टॉक आवंटित नहीं किया गया था। रविवार को सरकार की ओर से हरिद्वार जिले को 4800 कुंतल चने का आवंटन कर दिया गया है। जिसके बाद सोमवार से राशन डीलरों सरकारी गोदाम से आवंटित चने का उठान शुरू कर दिया है।जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि अंत्योदय कार्ड योजना के अंतर्गत जिले में 36 हजार जबकि प्राथमिक परिवार योजना के अंतर्गत 2 लाख 11 हजार कार्ड धारक हैं जिन्हें जुलाई और अगस्त माह का निशुल्क चने का वितरण नहीं हुआ था। यह चना बुधवार से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से वितरित किया जायेगा। प्रत्येक कार्ड पर एक माह का एक किलो चना दिया जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।