सिडकुल की निर्माणाधीन कंपनी में दो दोस्तों के साथ मारपीट
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक कंपनी में बाइक उठाने गए दो दोस्तों के साथ मारपीट हुई। शहबास और उसके दोस्त अनस पर कुछ लोगों ने लोहे की सरियों और पत्थरों से हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस...

हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल थाना क्षेत्र की एक कंपनी में खड़ी बाइक उठाने गए दो दोस्तों के साथ मारपीट हो गई। पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर दो नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने कंपनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पथरी थाना क्षेत्र के इक्कड़ खुर्द निवासी शहबास पुत्र मुकर्रम ने पुलिस को बताया कि बीते रविवार की दोपहर वह अपने दोस्त अनस के साथ निर्माणाधीन एक्सल कंपनी में वाहन लेने गए थे। आरोप है कि यहा मौजूद कुछ लोगों ने बिना किसी वजह गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन पर लोहे के सरियों और पत्थरों से हमला किया। जिसमें वह घायल हो गए। शो-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।