स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। ज्वालापुर और कनखल में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया...
पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। ज्वालापुर और कनखल में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत पंकज देवली के साथ गश्त कर रहे थे। तभी शक्ति मार्बल वाली गली निकट नीलकंठ नेत्रालय जगजीतपुर के पास आकाश उर्फ विकास उम्र (25) गली नंबर पांच शंकरावाला मोहल्ला जगजीतपुर को संदेह होने पर पकड़ा। तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताया कि आरोपी के पास से 637 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और स्कूटी बरामद की गई है।
दूसरी तरफ ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि गश्त के दौरान पंकज कुमार निवासी लोधामंडी ज्वालापुर को 25 ग्राम स्मैक के साथ श्यामपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।