महिला की मौत पर ट्रक चालक पर केस दर्ज
हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। ट्रक चालक की लापरवाही से स्कूटी को टक्कर मारने पर यह घटना हुई। महिला के पति ने पुलिस को शिकायत दी है और आरोपी चालक की...

हरिद्वार, संवाददाता। कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चमोली जिले के थाना थराली क्षेत्र के ग्राम सीरी पोस्ट डुगरी निवासी अरविंद प्रसाद सती ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 31 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर ऋषिकेश से पथरी जा रहे थे। हाईवे पर रामजी पुरी वाले होटल के पास ट्रक चालक ने लापरवाही से स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे उनकी पत्नी के सिर पर गहरी चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि उनके बाएं हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।