Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsTransport Officer Caught Taking Bribe in Viral Video

परिवहन विभाग के दरोगा की रिश्वत लेते वीडियो वायरल

एक परिवहन विभाग के दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। वीडियो में दरोगा एक चालक से दो हजार रुपये की मांग कर रहा था। उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उसे देहरादून आरटीओ कार्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 13 Dec 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on

परिवहन विभाग के एक दरोगा की रिश्वत लेते हुए वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गई। वीडियो में दरोगा एक कार चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेता नजर आ रहा है। आरोपी दरोगा हरिद्वार स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान परिवहन विभाग उच्चाधिकारियों ने ले भी लिया है। आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि आरोपी दरोगा को तत्काल देहरादून आरटीओ कार्यालय संबद्ध कर दिया है। जबकि उसके चालान करने के अधिकार निरस्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया आगे की कार्रवाई के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय को पत्र भेज दिया गया है। परिवहन विभाग ने हरिद्वार के मुख्य चौराहों पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से कर्मिकों की तैनाती की है। ऐसे ही चंडीघाट चौक के आसपास के क्षेत्र में भी संभागीय परिवहन कार्यालय की टीम चालान की कार्रवाई करती रहती है। शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय हरिद्वार में तैनात एक दरोगा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें वह एक कार चालक से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में दरोगा कार चालक से दो हजार रुपये की मांग करता हुआ नजर आ रहा है। एक बार वह कार चालक को रिश्वत की रकम में पांच सौ रुपये कम होने की बात भी कर रहा है। दो हजार लेने के बाद ही परिवहन विभाग का दरोगा कार चालक को वहां से जाने देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें