परिवहन विभाग और क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 12 ट्रक किए सीज 38 का चालान
परिवहन विभाग और क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 12 ट्रक किए सीज 38 का चालानपरिवहन विभाग और क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 12 ट्रक किए सीज 38 का च
सिडकुल क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ शुक्रवार को परिवहन विभाग और पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 12 ट्रक सीज और 38 ट्रकों का चालान किया। एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े वाहन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे खड़े वाहन लोगों की मौत का कारण तक बन चुके हैं। इसलिए सड़कों के किनारे खड़े ट्रकों का चालान किया गया है। गुरुवार को सिडकुल-बहदराबाद रोड पर ट्रक की चपेट में आने पर एक कर्मचारी की मौत हो गई थी जबकि सिडकुल में ही एक महिला शिक्षक की मौत भी इस तरह हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।