भारत सरकार की योजना तीन हजार पुस्तकों का संस्कृत भाषा में अनुवाद करने की : डॉ. पन्त
हरिद्वार, संवाददाता। भारत सरकार की योजना तीन हजार पुस्तकों का संस्कृत भाषा में अनुवाद करने की : डॉ. पन्तभारत सरकार की योजना तीन हजार पुस्तकों का संस्क

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित अनुवाद कार्यशाला के समन्वयक डॉ. प्रकाश चन्द्र पन्त ने कहा कि भारत सरकार की योजना तीन हजार पुस्तकों के संस्कृत भाषा में अनुवाद कर उन्हें पाठ्यक्रम में शामिल करने की है। इससे संस्कृत भाषा में अध्ययन करने वाले छात्र विभिन्न भाषाओं में लिखित पुस्तकों का अध्ययन संस्कृत भाषा में कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सरल मानक संस्कृत भाषा के प्रयोग को प्रोत्साहित करने की बात की गयी है। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को इसी विधि में लिखने और अनुवाद करने में प्रशिक्षित किया जा रहा है। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय देवप्रयाग परिसर के विषय विशेषज्ञ डा. श्रीओम शर्मा ने प्रतिभागियों को पद विन्यास, पद शुद्धि तथा विभिन्न आवश्यक क्रिया पदों का प्रशिक्षण प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।